
बजरंग वाहिनी दल का निरंतर विस्तार करते हुए बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज़ सिंह गुर्जर ने नारसन ब्लॉक, जिला हरिद्वार, उत्तराखंड के गौरव कुमार को नाऱसन ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है।बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज़ सिंह गुर्जर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया
कि गौरव कुमार को नारसन ब्लॉक, जिला हरिद्वार का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है, समाज सेवा व धर्म सेवा के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उनको यह जिम्मेदारी दी गयी है,और उनसे आशा की जाती है, कि वह पूरी ईमानदार मेहनत के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे, वे दल का विस्तार करेंगे।