
रुड़कीl 23 जनवरी की रात पुरानी तहसील में हुए दो पक्षों के बीच झगड़े को लेकर आदित्य नगवान पुत्र श्री लक्ष्मण नगवान निवासी पश्चिमी अमर तलाब द्वारा दी तहीर के आधार पर सात लोगों को नामजद करते हुए 4 से 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 115,(2), 190, 191(2), 191(3), 351(3), 352 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है l

आपको बता दे कि आदित्य नागवान पुत्र श्री लक्ष्मण नागवान निवासी म०नं.-386, पश्चिमी अम्बर तालाब द्वारा गंगनहर पुलिस को ताहिर देकर बताया गया था कि 23.01.2025 को रात लगभग 09:30 बजे मैं व मेरे साथ विपिन शर्मा पुत्र शुबलेश शर्मा निवासी पुरानी तहसील थाना गंगनहर बादशाह होटल पर खाना खाने जा रहे थे जब हम लोग पुलिस चौकी पुरानी तहसील से आगे नकली चाय वाली की दुकान पर पहुंचे तो चुनाव कार्यालय के सामने प्रत्याशी अवनीश शर्मा पुत्र रामप्रकाश निवासी पुरानी तहसील व प्रशांत राणा पुत्र मनवीर राणा नि० पुरानी तहसील व संदीप गर्ग पुत्र अज्ञात के हाथ में डण्डा था

निवासी पुरानी तहसील व ब्रजभुषण धीमान उफ राजा जिनके हाथ में भी डण्डा था, देव कुमार पुत्र अज्ञात के हाथ में देशी तमंजा था आशीष कश्यप पुत्र संजय कश्यप जिनके हाथ में धार दार हथियार था, प्रभात कश्यप पुत्र संजय कश्यप तथा 4-5 अन्य अज्ञात व्यक्ति थे ये लोग चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं तथा हम लोग निर्दलीय प्रत्याशी नितिन त्यागी के समर्थन में है इसी वजह से ये लोग हमसे रंजिश रखते है हम लोगों को स्कूटी पर आता देखकर हम लोगों को रोक लिया तथा कहने लगे कि तुम लोग नितीन का समर्थन क्यू कर रहे हो दूसरे प्रत्याशी को सपोर्ट करो हम लोगों ने मना कर दिया तो ये लोग कहा सुना व धक्का-मुक्की करने लगे। तभी पीछे से अवनीश शर्मा ने आकर मेरे सिर पर ईट मारी जिससे मेरे सिर से खून बहने लगा तथा स्कूटी चला रहे विपिन शर्मा के साथ भी मारपीट है जिनमें एक-2 के पास डंडे भी थे। प्रशांत राणा, संदीप गर्ग व अन्य अज्ञात व्यक्ति मारपीट व गाली गलोच करने लगे जिससे विपिन के हाथ में चोट आयी। प्रशांत राणा ने एक व्यक्ति से कहा कि घर से तमंचा लेकर आ इस साले को यही जान से मार देंगे शोर शराबा होता देखकर आस-पास के दुकान व घरो तथा सड़क पर आने जाने वाले काफी व्यक्ति इक्ट्ठा हो गये तथा हम लोगों को इन लोगों से छुडाया तो उपरोक्त व्यक्ति गाली गलोच करते कह कहते हुये कि सालो अगर तुमने नितिन त्यागी का समर्थन बंद नहीं किया या हमारे खिलाफ कोई पुलिस कार्यवाही करने की कोशिश की तो तुम लोगों को जान से मार देंगे कहते हुए वहाँ से चले गये। फिर हम लोगों ने अपने घर वालों को फोन करके बुलाया तथा सारी बात कही तो हमें लेकर परिजन सिविल अस्पताल गये तथा हमारी डाक्टरी व मलहम पट्टी करायीl पुलिस ने उक्त तहरीर के आधार पर भाजपा प्रत्याशी अवनीश शर्मा के साथ ही प्रशांत राणा, संदीप गर्ग, बृजभूषण धीमान, देव कुमार, आशीष कश्यप, प्रभात कश्यप को नामजद करते हुए 4 से 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है l