
मदरहुड विश्वविद्यालय की वीमेन एंड जेंडर डेवलपमेंट सेल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन।
मदरहुड विश्वविद्यालय की वीमेन एंड जेंडर डेवलपमेंट सेल ने आज “वीमेन इन इंडियन हिस्ट्री पर आधारित क्विज” प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ ०) नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दि। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ० रीता शर्मा, डॉ० दीपशिखा रतूड़ी रहे। प्रतियोगिता में पूछे गए सवालों के द्वारा छात्रों के ज्ञान को जांचा और उन्हें महिला इतिहास के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। यहां प्रतिभागियों ने अपने विचारों को प्रस्तुत कीया ।
इस अवसर पर वीमेन एंड जेंडर डेवलपमेंट सेल ने यह संदेश दिया कि महिलाओं के इतिहास को जानना और समझना हमारी समाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को बदल सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिन्सी चौधरी, बी०ए०, द्वितय स्थान वनिशा, B.El.Ed., तृतीय स्थान अंशरा, BA.LL.B एवं काव्य रावत, BA ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन वीमेन एंड जेंडर डेवलपमेंट सेल की अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) बबिता सिंह, सदस्य सचिव प्रो० (डॉ०) सीमा तोमर, और डॉ० हर्षा शर्मा, डॉ० सोनिया सिंह, रेनू तोमर द्वारा किया गया।