
भगवानपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी अवैध मार्केट का निर्माण, विभाग को लगाया जा रहा राजस्व का बड़ा चूना, अधिकारी मौन
रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा रेवेन्यू की चोरी रोकने के लिए लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है विभाग अनेक निर्माण को नोटिस जारी कर चुका है वहीं कई कॉलोनी को ध्वस्त भी कर चुका है l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह का साफ तौर पर कहना है कि किसी भी अवैद्य निर्माण को बक्शा नहीं जाएगाl उन्होंने कहा कि निर्माणकर्ता अपने निर्माण के समक्ष लेआउट की पूरी जानकारी के साथ एक बोर्ड जरूर चस्पा करें लेकिन निर्माणकर्ता व विभाग के कुछ अधिकारी उनके आदेशों की अवहेलना करते हुए लगातार विभाग को चूना लगाने में लगे हैं l
आपको बता दे कि भगवानपुर से रायपुर जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनेकों बड़े कमर्शियल अवैध निर्माण कर दिए गए लेकिन विभाग द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई यह किसी की भी समझ से परे है l भगवानपुर रायपुर रोड पर सैकड़ो दुकानों की एक मार्केट आधे अधूरे लेआउट के चलते बना दी गई लेकिन विभाग ने इस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिसको लेकर विभाग के कुछ अधिकारियों पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्यों यह लोग विभाग को राजस्व का मोटा चूना लगाने में लगे हैंl अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इन अवैध निर्माण के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है l