
मंगलवार को उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्राधिकरण में योजित वाद द्वारा हितबुद्ध व्यक्ति सीता देवी पत्नी अरुण कुमार पंडित कृष्ण व भानु प्रताप राजबीर सिंह रावत द्वारा खालसा एनक्लेव आननेकी हेतमपुर बहादराबाद हरिद्वार किया जा रहे हैं चार अवैध निर्माणों को प्राधिकरणटीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में सील किया गया सीलिंग दस्ते में क्षेत्रीय अवर अभियंता व सुपरवाइजर ललित कुमार रा
घव राम सुपरवाइजर शुभम सैनी उपस्थित रहे वहीं दूसरी तरफ रवि सैनी द्वारा सहदेवपुर रोड शांतशाह तहसील रुड़की जिला हरिद्वार में लगभग 15 बीघा भूमि में अवैध निर्माण किए जाने के बाद भी विपक्षी द्वारा लगातार निर्माण कार्य किए जाने पर संयुक्त सचिव द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अनाधिकृत भूविन्यास को प्राधिकरण टीम शाखा कार्यालय रुड़की द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई