
रुड़की नगर में एडीबी द्वारा निर्माणाधीन सीवर लाइन में जगह जगह फॉल्ट आने के करण गणेशपुर क्षेत्र में समस्या चल रही थी और रुड़की में ड्रेनेज प्लान ना होने के कारण सीवर लाइन में मलबा आ रहा है
और जगह जगह ड्रेनेज प्लान ना होने के कारण अधिकतर पानी सीवर लाइनें मे आता है गणेशपुर में लंबे समय से भागीरथ कुंज समेत अनेक स्थानों पर एडीबी की लाइन में फॉल्ट आ रहे थे जिसका शिकायत वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हरीश शर्मा ने सहायक अभियंता जुनैद गौड को की थी सहायक अभियंता जुनैद गौड ने निरीक्षण कार लगातर जेटिंग मशीन से कार्य प्रारम्भ कराया हुए था जो आज लगभग इक माह बाद लाईन क्लियर हो गई है

जिससे प्रतिनिधि हरीश शर्मा ने विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि विभाग द्वारा लगातर कार्य चलाया गया और अब समस्या समाप्त हुई है जिसके लिए सहायक अभियंता को धन्यवाद दिया सहायक अभियंता जुनैद गौड और सीवर इंचार्ज चौधरी चरण सिंह ने बताया ऐसे सभी जगहों को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है
एवं सीवर लाइन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल समाधान किए जा रहे है कुछ स्थानों पर एक एक चेंबर से ट्राली से भी अधिक मलबा निकल रहा है इसके अतिरिक्त बोटल कपड़े अन्य वस्तुएं भी निकल रही है वर्तमान में लगातर एक माह कार्य कराया गया और उक्त क्षेत्र कि समस्याओं का समाधान करने के लगातर प्रयास किए जा रहे है विभाग द्वारा सीवर शिकायत हेतु 9058635635 शिकायत नंबर भी जारी कर दिया गया है जिस पा सभी उपभोक्ता नगरवासी शिकायत दर्ज करा सकते हो।