
ग्राम अलमासपुर में खसरा नंबर 314 चकरोड से जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र जाकिर के द्वारा दिया गया था जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार के द्वारा चकरोड से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए
जिसके क्रम में आज तहसीलदार रुड़की ने राजस्व टीम के साथ चकरोड़ को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। मोके पर अवैध कब्जेदार मौजूद थे जिनके द्वारा विरोध किया गया परन्तु चकरोड से अतिक्रमण हटाने के आदेश न्यायालय जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा वर्ष 2020 में दिए थे, जो आज तक नही है पाया था, परन्तु आज चकरोड को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।