
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को मिली अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार रुड़की ने मंगलोर क्षेत्र में अवैध खनन पर की ताबड़ तोड़ कार्यवाही, नायब तहसीलदार रुड़की के निर्देशन में राजस्व टीम के साथ आज
दिनांक 18.03.2025 को ग्राम बस्वाखेड़ी में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली ओर एक जे0सी0बी0 को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है, तीनो ट्रेक्टर ओर जे0सी0बी0 को पकड़ कर कोतवाली मंगलोर की सुपदगीकी में दे दिया गया। अवैध खनन की छापेमारी निरंतर जारी रहेगी किसी भी दिशा में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।