
कारगील विजय की रजत जयंती को समर्पित एनबीएफ की श्री हरि कथा का शहीदी दिवस के अवसर पर हुआ समापन , वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल जी के भजन में मगन हुए भक्तगण
नव्य भारत फाऊंडेशन {एनबीएफ भारत } द्वारा आयोजित एनबीएफ के स्थापना दिवस के सुअवसर पर कारगिल विजय की रजत जयन्ती को समर्पित(भारत माँ के समस्त वीर सपूतों को नमन अर्पित करते हुए) शहीदी दिवस के पावन अवसर पर गंगा फ़ार्म, बालावाला, देहरादून में आयोजित श्री हरि कथामृत के तृतीय व अंतिम दिवस के अवसर पर वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल जी ने व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया व साथ ही उनके जागर भजन में सब भक्तगण मग्न हुए, साथ ही नेवल कमांडर (कैप्टन) हरीश ध्यानी जी , उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री की सुपुत्री डा० वंदना स्वामी जी, विधा भारती उत्तराखंड प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डा० अनिल जी, पीजीआई चंडीगढ़ के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० हिमांशु भयाना जी निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम पुष्पा बड़थवाल जी , आदि कई गणमान्य जी की गरीनामयी उपस्थिति रही,
इस मौके पर बाल व्यास व एनबीएफ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने श्री कृष्ण बाल लीला, गुरू महिमा व राष्ट्र कल्याण जैसे कई सामाजिक विषयों पर व अन्य कई प्रसंग की कथा सुनाई साथ ही वीर नारियों व सैनिक परिवारो को एनबीएफ द्वारा ‘राष्ट्रीय शौर्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया व सभी भक्तों के लिए महा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया ।