
रुड़की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने में लगा है लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ निर्माण कर्ता है ऐसे हैं जिन्हें विभाग का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा है और लगातार आधे अधूरे लेआउट के चलते बड़े निर्माण करने में लगे है
जी हां हम बात कर रहे हैं लंढौरा स्थित मंगलौर बाईपास पर हो रहे एक बड़े कमर्शियल निर्माण की आपको बता दे की उक्त निर्माण कर्ता द्वारा आधे अधूरे लेआउट के चलते विभाग की गाइडलाइन को नजरअंदाज कर एक बड़ी मार्केट का निर्माण कर लिया गया है क्या विभाग को इसकी जानकारी नहीं है
और यदि जानकारी है तो विभाग ने इसके खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की यह विभाग पर बड़े सवाल खड़े करती है आपको बता दे कि इसी तरह के अनेक निर्माण डंडेरा लंढौरा रोड पर भी किए गए हैं लेकिन विभाग ने अभी तक उन निर्माण का कोई संज्ञान नहीं लिया है

विभाग के कुछ कर्मचारियो पर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर क्यों यह लोग ऐसे अवैध निर्माण की अनदेखी करते हुए विभाग को चूना लगाने में लगे हैं l