
🇮🇳𝐒𝐡𝐫𝐢 𝐇𝐚𝐫𝐢 𝐊𝐚𝐭𝐡𝐚- 𝐓𝐢𝐫𝐚𝐧𝐠𝐚 𝐊𝐚𝐥𝐚𝐬𝐡 𝐘𝐚𝐭𝐫𝐚🇮🇳
- नव्य भारत फाऊंडेशन {𝐍𝐁𝐅 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓} द्वारा
आयोजित एनबीएफ के स्थापना दिवस के सुअवसर पर कारगिल विजय की रजत जयन्ती को समर्पित(भारत माँ के समस्त वीर सपूतों को नमन अर्पित करते हुए) श्री हरि कथामृत का आयोजन 21 मार्च से 23 मार्च तक , बालावाला , देहरादून में आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत अनोखी विशाल तिरंगा कलश यात्रा का देहरादून उत्तराखंड में आयोजन किया गया बालावाला , देहरादून मे आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सैनिक, मातृ शक्ति व युवा वर्ग ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सबको प्रेरित किया, इस अनोखी यात्रा में पुरुष तिरंगा व महिला कलश लेकर चली जो कि धर्म जागरण व राष्ट्र सेवा का प्रतीक है।
इस मौके पर श्री सुनील उनियाल “गामा” जी पुर्व महापौर , देहरादून ,श्रीमती मधु भट्ट, राज्य मंत्री ( उपाध्यक्ष , उत्तराखंड सांस्कृतिक साहित्य एवं कला परिषद), उत्तराखंड सरकार, श्री धर्मपाल मनवाल जी, शहीद नरपाल मनवाल जी के परिवार से ( सेना मेडल, कारगिल युद्ध) , श्री दया शंकर मिश्रा जी, प्रांत विस्तारक, भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तराखंड प्रांत जी , श्रीमती पुष्पा बड़थवाल जी, निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम , मा० महानगर संघचालक, आरएसएस, देहरादून आदि जी की गरीनामयी उपस्थिति रही व सभी ने पूज्य व्यास डा० अनिरुद्ध उनियाल जी का अभिनंदन किया ॥
#nbfbharat
#nbffoundationday
#HariKatha
#25YearsOfKargilVijay
#uttarakhand