
लंढौरा रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के बराबर में काट दी गई बड़ी अवैध कॉलोनी, विभाग चुप्प
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगा है वहीं कुछ भू माफिया ऐसे है जिन्हें विभाग का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है और लगातार अवैध कॉलोनी काटकर चांदी काट रहे हैं l
जी हां हम बात कर रहे हैं रुड़की लक्सर रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के बराबर में काटी जा रही है अवैध कॉलोनी की l बताया गया है कि उक्त कॉलोनी स्वामी द्वारा एक बड़े क्षेत्र में विभाग से बिना लेआउट पास कराए कॉलोनी काट दी गईl क्या विभाग को इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की यह विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर रही है l