
*पधारे श्री राम संग राम भक्त हनुमान, शिवगंगा निवासी करते झुक झुक प्रणाम*
आज दिनांक 12/04/25 को शिवगंगा ग्रीन सिटी रुड़की में चल रहे पाँच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अन्तिम दिवस में प्रात:काल दंपती विशेष पूजा, महायज्ञ, विशेष शोभा यात्रा, प्राण प्रतिष्ठा, भव्य झांकियां, एवं सायं कालीन आरती का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा में समस्त कॉलोनी निवासियों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया, महिला शक्ति लाल साड़ी और चुन्नी पहनकर ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए अपने भगवान के आगमन का जश्न मनाया, सायंकाल आरती के पश्चात भव्य झांकियों का आयोजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया
बताते चलें कि यह कार्यक्रम सोसायटी संरक्षक श्री कवल किशोर एवं मंजू चैहान के नेतृत्व में किया गया।