
आधे अधूरे लेआउट के चलते कॉलोनी काटने का खेल जारी, विभाग को लगाया जा रहा बड़ा चूना
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां लगातार अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को लेकर सख्त नजर आ रहा है और एक के बाद एक अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा है वहीं कुछ भू माफिया नियम कानून को ताक पर रखकर आधे अधूरे लेआउट के चलते बड़ी-बड़ी कालोनियां काटने में लगे हैंl
आपको बता दे की रुड़की हरिद्वार रोड स्थित आधे अधूरे लेआउट के चलते अनेक कालोनी काटी जा रही हैl हरिद्वार रोड पर मोंटफोर्ट स्कूल के निकट हरि शरणम नाम से एक बड़ी कॉलोनी काट दी गई
बताया गया है कि इसके हिस्से का कुछ लेआउट विभाग से पास कराया गया लेकिन कॉलोनी स्वामी द्वारा एक बड़े हिस्से में कॉलोनी को काटकर पूरी कॉलोनी विभाग से अप्रूव्ड दिखा दी गई l कॉलोनी स्वामी द्वारा जहां विभाग को चूना लगाया गया वहीं ग्राहकों को भी गुमराह करके मन माने दामों प्लाटो की बिक्री शुरू कर दी गई l क्या विभाग को इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग के कुछ लोग आखिर क्यों विभाग को चूना लगाने में लगे हैं l यह कोई एक अकेला मामला नहीं है इसके अलावा भी हरिद्वार रोड पर इस तरह की अनेको कॉलोनी काट दी गई हैl जिनका लेआउट आधा अधूरा है और विभाग की नियमावली को भी ताक पर रख दिया गया है l अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग उक्त कॉलोनी स्वामियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है l