
बीएसएम तिराहे पर विभाग की नियमावली के उलट बड़े-बड़े छज्जे निकाल कमर्शियल निर्माण जारी
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह के सख्त रुख के चलते जहां अनेको अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई वही उनके द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अंतर्गत क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य भी कराए गए l इतना ही नहीं इनके द्वारा क्षेत्र के लोगों को राहत देने के उद्देश्य से सुशासन कैंप का भी आयोजन किया गया लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ निर्माणकर्ता ऐसे हैं जो अपनी मनमानी के चलते आधे अधूरे लेआउट पर नियम कानून को ताक पर रखकर धड़ल्ले से निर्माण करने में लगे हैं l ऐसा ही एक निर्माण बीएम तिराहे पर किया जा रहा है l बताया गया है कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा आधे अधूरे लेआउट पर नियमावली के विरुद्ध धड़ल्ले से कमर्शियल भवन का निर्माण किया जा रहा है बताया तो यहां तक गया है की उक्त निर्माणकर्ता द्वारा सड़क के दोनों और बड़े-बड़े छज्जे निकाल दिए गए हैं इतना ही नहीं सूत्रों द्वारा तो यहां तक बताया गया है कि उक्त निर्माण कर्ता द्वारा ना तो पार्किंग का स्थान दिया गया और नाही कोई साइड बैक छोड़ी गई है l यह तो जांच का विषय हैl सवाल यह खड़ा होता है कि इतने बड़े-बड़े निर्माण में यदि पार्किंग का स्थान नहीं होगा तो शहर के लोगों को जाम की समस्या से सामना करना पड़ेगा l उक्त निर्माण को लेकर विभाग पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर विभाग के ही कुछ लोग ऐसे निर्माण को देखकर भी क्यों अंजान बने रहते हैं और विभाग के रेवेन्यू को चूना लगाने में लगे हैं l