
(मनीष ग्रोवर रिपोर्ट)
विनय विशाल हेल्थ केयर अस्पताल में स्वर्गीय श्रीमती सरला देवी की याद में निशुल्क परामर्श चिकित्सा कैंप का आयोजन 23 मई 24 मई किया जा रहा है डॉ राजीव भटनागर ने बताया कि डॉक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ व डॉ लीना सौध बाल रोग विशेषज्ञ 2 दिन का कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अपनी निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगी

मासिक धर्म की अनिमियतता गर्भावस्था के दौरान आहार की जानकारी महिला रोग से संबंधित समस्त परामर्श बच्चेदानी में गांठ होने पर परामर्श लीसिस्टिक ओवरी यौन स्वास्थ संबंधी चिंताएं गर्भ निरोधक प्रबंधन और गर्भावस्था से संबंधित मुद्दों पर सलाह
(डॉक्टर लीना सौध बाल रोग विशेषज्ञ )
बाल रोग विशेषज्ञ से संबंधित परामर्श बच्चों के टीकाकरण से संबंधित जानकारी बच्चों में होने वाली सभी बीमारियों की जानकारी बच्चों के व्यवहार से जुड़ी चिताओं का समाधान स्वस्थ जीवन शैली पर मार्गदर्शन
अस्पताल के निदेशक डा.विशाल धांई ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती सरला देवी जी की याद में निशुल्क परामर्श चिकित्सा कैंप विनय विशाल हेल्थ केयर में लगाया जा रहा है जिससे लोगों को फायदा मिलेगा और रेडियोलोजी पैथोलॉजी फार्मेसी पर 10% की विशिष्ट छूट होगी Esi ECGS अटल आयुष्मान योजना एवं प्राइवेट पॉलिसी के द्वारा कैशलेस इलाज की भी सुविधा है
इस अवसर पर अस्पताल निदेशक व ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति का बिगड़ा खान पान ह्रदय रोगों की बड़ी वजह बन रहा है। इनसे बचाव को जरूरी है कि लोग अपनी दिनचर्या को नियमित करने के साथ ही संतुलित खान पान ग्रहण करें तथा धूम्रपान एवं शराब आदि नशीले पदार्थों से दूर रहें और लगभग 40 मिनट प्रतिदिन व्यायाम जरूर करें।