
रुड़की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए जहां ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगा है वहीं कुछ निर्माणकर्ता विभाग की अनदेखी करते हुए लगातार आधे अधूरे लेआउट पर निर्माण करने में लगे हैं
जी हां हम बात कर रहे हैं नहर पटरी कब्रिस्तान के निकट हो रहे निर्माण की आपको बता दे कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा एक रिहायशी इलाके में बड़ा बेसमेंट खोद डाला है सूत्रों द्वारा बताया गया है कि विभाग की अनुमति के बिना जेसीबी के द्वारा बेसमेंट को खोदा जा रहा है यह तो हम कह नहीं सकते की विभाग से उक्त निर्माण की बाबत परमिशन ली गई है या नहीं लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि रिहायशी इलाके में जितना बड़ा यह बेसमेंट खोदा जा रहा है उससे उसके आसपास के मकान को खतरा हो सकता है सवाल यह भी खड़ा होता है कि क्या हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से इस बेसमेंट की अनुमति ली गई है निर्माणकर्ता द्वारा सिर्फ एचआरडीए अप्रूव्ड का बोर्ड लगाकर धड़ल्ले से खुदाई का कार्य जारी है। सूत्रों द्वारा तो यहां तक बताया गया है कि उक्त निर्माण की बाबत विभाग से अनुमति नहीं ली गई है। यह तो जांच का विषय हैl सवाल यह खड़ा होता है कि क्या विभाग को इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया।