
लंढौरा-मंगलौर बाईपास पर काट दी गई बड़ी अवैध कॉलोनी, विभाग मौन
रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह, अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनीयों को लेकर सख्त रुख अपनाये हुए हैं और लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगे हैं वहीं कुछ कॉलोनी स्वामी अपनी मनमर्जी करते हुए अवैध कालोनियां काटने में लगे हैं।
हम बात कर रहे हैं लंढौरा मंगलौर मार्ग, गगन भट्टे के बराबर में काटी जा रही एक बड़ी अवैध कॉलोनी की। बताया गया है कि उक्त कॉलोनी स्वामी द्वारा बिना लेआउट के लंबी चौड़ी कॉलोनी काट दी गई इतना ही नहीं उक्त कॉलोनी स्वामी द्वारा कॉलोनी को बिना डेवलप किये ही कई प्लाट का भी विक्रय कर दिया गया है। सवाल यह खड़ा होता है कि विभाग ने अभी तक कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की और विभाग के कुछ लोग विभाग को क्यों चुना लगा रहे हैं।