साबिर पाक के 757-वें सालाना उर्स की तैयारी को लेकर नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों की साथ की बैठक,
 
रुड़की (इमरान देशभक्त)।पीरान कलियर दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक (रह०) के 757-वें सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर रुड़की के नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ के कार्यालय पर बैठक की गई,जिसमें सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ,वक्फ बोर्ड सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान ,दरगाह प्रबंधक रजिया बेगम,नगर ईओ कुलदीप सिंह चौहान और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ उर्स में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई,पेयजल,चिकित्सा सुविधा,सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले जायरीन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने कहा कि कलियर उर्स एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है,जिसमें लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं, इसलिए सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हों और सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण तत्परता के साथ करें।इस दौरान समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

                        







                
                
                
                