चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रुड़की 
चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल, रुड़की में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
 
 
 
 
 
रुड़की, 15 अगस्त — चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल, रुड़की में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण को तिरंगे के रंगों से सजाया गया और चारों ओर देशभक्ति का उल्लास वातावरण को विशेष बना रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे से हुई विद्यालय के अध्यक्ष महोदया श्रीमति राखी चंद्राजी एव प्रबंधक महोदय श्री अभिषेक चंद्रा जी ने दीप प्रज्वलित किया तथा प्रधानाचार्या श्रीमति पूनम चंद्राजी ने ध्वजारोहण कियाl
ध्वजारोहण के साथ ही सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया, जो एकता और समर्पण का प्रतीक था।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक कक्षा के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों से हुई। इसके बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के छात्रों ने देशभक्ति कविताएं, समूह गान, पारंपरिक नृत्य और नाट्य प्रस्तुति दीं। विशेष रूप से स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित लघु नाटिका ने दर्शकों के हृदय को छू लिया। भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, महात्मा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई के किरदारों को निभाने वाले छात्रों के जोश और अभिनय को दर्शकों ने खड़े होकर सराहा।
प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व ही नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद भी दिलाता है। हमें अपने देश के प्रति निष्ठा, अनुशासन और मेहनत की भावना को सदैव बनाए रखना चाहिए।” उन्होंने छात्रों से शिक्षा, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मंच पर बुलाकर प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं।
अंत में सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच मिठाइयां वितरित की गईं। विद्यालय का वातावरण “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के नारों से गूंजता रहा।

                        







                
                
                
                