विशेष अतिथि व्याख्यान
विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत
दिनांक: 22 अगस्त2025
स्थान: कक्ष संख्या – 22
समय: प्रातः 10:30 बजे
विषय: कक्षा 11/12 वर्ग के विद्यार्थियों हेतु विशेष अतिथि व्याख्यान:
चन्द्र शेखर पब्लिक स्कूल में शैक्षिक गतिविधियों की श्रृंखला में एक विशेष अतिथि व्याख्यान (Guest Lecture)विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार, 22 अगस्त को एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
 
 इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता श्री हिमांशु गुप्ता रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि किस प्रकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता आज के समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और दैनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीक के साथ कदम मिलाकर चलने तथा एआई के सकारात्मक उपयोग से भविष्य निर्माण पर बल दिया।
विद्यालय प्रशासन ने यह व्याख्यान अनिवार्य रूप से सभी विद्यार्थियों के लिए रखा ताकि वे इस विषय के महत्व को समझ सकें और इससे जुड़ी संभावनाओं को पहचान सकें। व्याख्यान के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और गहरी रुचि दिखाई।
विद्यालय प्रबंधन ने श्री हिमांशु गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा देने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय/महोदया अभिषेक चंद्रा जी, प्रधानाचार्या श्रीमति पूनम चंद्रा जी ने छात्रों को इस प्रकार के ज्ञानवर्धक आयोजनों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
निःसंदेह यह व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं मार्गदर्शक सिद्ध होगा। जिसने उनके बौद्धिक क्षितिज का विस्तार होगा।

                        







                
                
                
                
                