राज्य में चल रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्मैक और नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अलीपुर रोड, बहादराबाद से आरोपी संजीत पुत्र रधुवीर निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 104 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 100 नशीले इंजेक्शन (RESTIGESIC BUPRENORPHINE 200MG/GM) बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े ड्रग्स पैडलरों के नामों का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस टीम द्वारा जारी हैं।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी संजीत का पूर्व में भी NDPS एक्ट में आपराधिक इतिहास रहा है। वह वर्ष 2022 में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक नितिन बिष्ट,चौकी प्रभारी कस्बा उप निरीक्षक अमित नौटियाल, कांस्टेबल निपुल यादव एवं कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।

एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का यह अभियान मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।









