गणपति विहार स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर से शनिवार दोपहर श्रद्धालुओं की बस मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों एवं जागरण में भाग लेने के लिए रवाना हुई। यात्रा का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की आरती और जयकारों के साथ हुआ।
समाज सेविका पूजा गुप्ता एवं कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रमेश शर्मा के साथ मां शाकुंभरी देवी के जयकारों के बीच बस को रवाना किया। इस मौके पर पूजा गुप्ता ने कहा कि धार्मिक यात्राएं न केवल मन को शांति देती हैं बल्कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का माध्यम भी बनती हैं। वहीं सचिन गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की यात्राओं से समाज में धार्मिक एकता और भक्ति की भावना और अधिक मजबूत होती है।
मुख्य पुजारी पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि गणपति विहार कॉलोनी के श्रद्धालुओं की लंबे समय से इच्छा थी कि मां भगवती के दरबार में जागरण किया जाए। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए आज यह बस यात्रा रवाना की गई है।
इस मौके पर प्रताप चौधरी, डॉ. अनिल, एस.के. वर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, अनिल चौधरी, पूनम शर्मा, कविता चौधरी, निधि शर्मा, रचना, शुभम शर्मा, रितु शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।









