सहारनपुर में क्षत्रिय समाज की गौरवशाली विरासत को समर्पित महाराजा रणवीर सिंह रोहिला चौक का भव्य लोकार्पण समारोह अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज की ऐतिहासिक पहचान को संरक्षित करना और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाना था

इस समारोह मे श्री वाई. पी. सिंह अध्यक्ष — यूपीएससीआईडीसीओ
प्रभारी — भारतीय जनता पार्टी, सहारनपुर पूर्व राज्य सचिव-भाजपा, उत्तर प्रदेश , नगर विधायक श्री राजीव जी गुंबर, महापौर डॉ. अजय सिंह जी, महानगर अध्यक्ष श्री शीतल जी बिश्नोई, करणी सेना के उपाध्यक्ष श्री मोहकम सिंह जी चौहान, मनीष कपिल (सहारनपुर) एवं अनेक समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

लोकार्पण के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अनावरण समारोह ने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया। उपस्थित लोगों ने उत्साह और सम्मान के साथ इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने का गौरव महसूस किया।
महाराजा रणवीर सिंह रोहिला चौक अब सहारनपुर की पहचान का प्रतीक बन चुका है और यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को समाज की शौर्यगाथा, समर्पण और एकता की प्रेरणा देता रहेगा।









