बिहार में हुए विधानसभा चुनावों के आज घोषित नतीजों में कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत को भाजपा के लिए निर्णायक बनाने में उत्तराखंड के रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की शानदार भूमिका सबसे अधिक चर्चा में रही।केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बत्रा को कुढ़नी सीट का प्रवासी प्रभारी नियुक्त किया गया था, और उन्होंने इस जिम्मेदारी को न सिर्फ बेहतरीन तरीके से निभाया, बल्कि चुनाव मैदान में भाजपा के लिए माहौल को पूरी तरह अनुकूल बना दिया।
⭐ बत्रा की सक्रियता बनी जीत का बड़ा आधार
चुनाव अभियान के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कुढ़नी क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क किया।उन्होंने स्थानीय मतदाताओं को भाजपा की योजनाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों, और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर पार्टी की स्पष्ट नीतियों से अवगत कराया।
बूथ स्तर तक सक्रिय रहते हुए उन्होंने—पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित किया प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कियाजमीनी स्तर पर मजबूत जनसमर्थन तैयार कियाउनकी रणनीति, जनसंपर्क और संवाद कौशल ने भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता की जीत सुनिश्चित करने में निर्णायक भूमिका निभाई।
⭐ संगठन ने भी माना—‘बत्रा फैक्टर’ ने दिलाई जीत
प्रदेश और स्थानीय संगठन ने भी माना कि प्रवासी समुदाय के बीच विधायक बत्रा की मेहनत, निरंतर उपस्थिति और प्रभावी संदेश ने भाजपा के पक्ष में जनमत को मजबूत किया। कुढ़नी की जीत बनी बत्रा की नेतृत्व क्षमता का प्रमाणकुढ़नी सीट पर भाजपा की यह जीत केवल एक चुनावी सफलता नहीं, बल्कि भाजपा के संगठनात्मक कौशल, सटीक रणनीति और बत्रा की जमीनी मेहनत का प्रभावशाली परिणाम है।









