रुड़की, 18 नवंबर 2025। मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की में “नशा मुक्त भारत अभियान” की पांचवीं वर्षगांठ को बड़े उत्साह और संकल्प के साथ मनाया गया। एंटी ड्रग सेल द्वारा कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) नरेंद्र शर्मा की पूर्व अनुमति से आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर नशा उन्मूलन का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में नशामुक्त भारत के लिये सामूहिक शपथ समारोह से हुई। इसके बाद निबंध प्रतियोगिता, क्विज़ प्रतियोगिता और “नशा मुक्त भारत” के लिए जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें युवा जोश और सामाजिक दायित्व की झलक साफ दिखाई दी।

मदरहुड विश्वविद्यालय के कुल सचिव अजय गोपाल शर्मा ने शपथ दिलाते हुए कहा कि नशे की लत समाज और परिवार दोनों को प्रभावित करती है। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और दूसरों को भी नशा मुक्त होने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

एंटी ड्रग सेल के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) संतोष कुमार शर्मा ने इस अभियान को राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प बताया। उन्होंने कहा, “युवा शक्ति देश की असली ताकत है। नशे के खिलाफ लड़ाई में उन्हें आगे आना होगा। मदरहुड विश्वविद्यालय इस जन-जागरण में हमेशा अग्रणी के रूप में कार्य करता रहेगा।”

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकेश शर्मा और संजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से यह जागरूकता अभियान और अधिक प्रभावशाली बना। असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जनांदोलन है जिसे हर युवा को नेतृत्व देना चाहिए।

इस अवसर पर विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ.) जय शंकर प्रसाद श्रीवास्तव और एंटी ड्रग सेल के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।यह आयोजन विश्वविद्यालय की नशा मुक्त भारत निर्माण में प्रतिबद्धता तथा सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण बना।









