दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) रूड़की में आज आयोजित इन्वेस्टिचर सेरेमनी एक प्रेरणादायी और भावनाओं से भरा हुआ क्षण साबित हुई। समारोह ने यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया कि सच्चा नेतृत्व जिम्मेदारी, अनुशासन और साहस से शुरू होता है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जब अपने-अपने पदों की शपथ ली तो संपूर्ण सभागार उत्साह और गर्व से गूंज उठा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डीपीएस ग्रुप के डायरेक्टर्स श्री राम अग्रवाल, श्री सिद्धार्थ बत्रा, श्री कार्तिक अग्रवाल तथा प्राचार्या श्रीमती प्रिया कौशिक शामिल रहीं। सभी ने संयुक्त रूप से छात्र प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर उन्हें नयी जिम्मेदारियों के लिए तैयार होने का संदेश दिया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के छात्र भविष्य के निर्माता हैं और अनुशासन, कर्तव्यपरायणता तथा प्रतिबद्धता ही उन्हें महान नेतृत्व की ओर ले जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथि ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि,
“इन बच्चों को अपने पदों की जिम्मेदारी निभाते देखना गर्व का क्षण है। यह आयोजन हम सभी को याद दिलाता है कि नेतृत्व केवल एक पद नहीं, बल्कि एक संकल्प है।”पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में ऊर्जा और उत्साह का माहौल बना रहा। नव-निर्वाचित हेड बॉय, हेड गर्ल, सांस्कृतिक, खेल, अनुशासन और हाउस कैप्टन जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त छात्रों ने नेतृत्व की भावना और सकारात्मक बदलाव के प्रति अपने संकल्प को व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई देते हुए विद्यालय प्रशासन ने विश्वास जताया कि ये युवा नेता अनुशासन, उत्कृष्टता और सत्यनिष्ठा जैसे मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय का नाम और भी ऊँचा करेंगे।









