सनातन धर्म के इतिहास में यह क्षण स्वर्णाक्षरों में दर्ज होने योग्य है। बैंकॉक स्थित विष्णु मंदिर प्रांगण में लगभग ₹60 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य शिव मंदिर की शिलाओं का पूजन विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। यह पावन अनुष्ठान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज के कर कमलों से संपन्न हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत कर दिया।
इस ऐतिहासिक एवं दिव्य कार्य को साकार करने में खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी रही। सनातन धर्म के प्रति उनकी गहरी आस्था, समर्पण और निरंतर प्रयासों के कारण यह महायोजना संभव हो सकी। विदेश भूमि पर सनातन संस्कृति के विस्तार और संरक्षण के लिए उनका योगदान न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल भी है।
कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश से आए संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं ने विधायक उमेश कुमार के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे सनातन धर्म के वैश्विक विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
इस शुभ अवसर पर खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। सभी ने ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सनातन धर्म की सेवा हेतु निरंतर शक्ति प्रदान करने की कामना की।









