बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज सिंह ने संगठन को सशक्त और विस्तारित करते हुए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है। इसके तहत उत्तराखण्ड प्रदेश के नैनीताल जिले में खीम सिंह खेर को जिलाध्यक्ष तथा राजस्थान प्रदेश के बीकानेर जिले में पवन को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज सिंह ने कहा कि दोनों ही नियुक्तियां युवाओं के धर्म, देश और हिंदुत्व के प्रति समर्पण, सेवा भाव और निष्ठा को देखते हुए की गई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि खीम सिंह खेर और पवन जैसे ऊर्जावान, कर्मठ और निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले युवा राष्ट्रहित में संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।
श्री गजराज सिंह ने कहा कि यदि देश के युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा दी जाए और उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ा जाए, तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती। उन्होंने आगे कहा कि बजरंग वाहिनी दल निरंतर ऐसे युवाओं को संगठन से जोड़ने का कार्य करता रहेगा, जो ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित हों। नव-नियुक्त जिलाध्यक्षों ने संगठन नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए धर्म, संस्कृति और राष्ट्र सेवा के कार्यों को पूरी निष्ठा से करेंगे









