रुड़की। मैना आनंद के तत्वावधान में सिविल लाइन मिनरल गार्डन, ओल्ड नीलम टॉकीज के पास शहर का सबसे भव्य फेस्टिवल बाजार ‘उत्सव रास 2.0’ का आयोजन किया गया। यह रंगारंग बाजार 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 10 बजे तक आमजन के लिए खुला रहा, जहां परिवारों और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी

फेस्टिवल बाजार में बच्चों के लिए ऑल टाइप झूले, सांता गिफ्ट्स और मनोरंजन के कई आकर्षण रहे। खरीदारी के शौकीनों के लिए फेस्टिवल क्रेज़ी एंड ब्यूटीफुल राइड्स, अंबाला फुटवियर, ऑसम साड़ी एंड सूट, गिफ्ट आइटम्स, शादी मैटेरियल, ऑर्गेनिक स्टॉल, बेकरी आइटम्स और हैंडीक्राफ्ट/हैंडमेड पेंटिंग्स जैसी विविध स्टॉल्स सजाई गईं।

कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, डांस कंपटीशन जैसे सांस्कृतिक आयोजन भी हुए, जिनमें बच्चों व युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खानपान के शौकीनों के लिए ऑर्गेनिक प्रीमिक्स, टेस्टी मोमोज सहित कई स्वादिष्ट विकल्प मौजूद रहे।

आयोजकों के अनुसार, इस फेस्टिवल बाजार ने न केवल स्थानीय व्यापारियों को मंच दिया, बल्कि शहरवासियों को एक ही स्थान पर खरीदारी, मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनूठा अनुभव भी कराया। दूर-दराज़ से आए लोगों ने बाजार का आनंद लिया और आयोजन की सराहना की। कुल मिलाकर ‘उत्सव रास 2.0’ रुड़की के लिए उत्सव, संस्कृति और कारोबार का शानदार संगम साबित हुआ।









