हरिद्वार कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर नई मिसाल कायम कर रही है। थाना बहादराबाद क्षेत्र में सेल्समैन से हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का सफल खुलासा करते हुए पुलिस ने अन्तर्राज्यीय लूट गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 04 लाख 06 हजार रुपये नकद, लूटी गई रकम से खरीदा गया मोबाइल, 315 बोर का अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है।
🔫 तमंचे के बल पर दिया गया था वारदात को अंजाम
दिनांक 30 दिसंबर 2025 को जगजीतपुर स्थित देशी शराब के ठेके से नकदी लेकर ऑटो के माध्यम से रुड़की जा रहे सेल्समैन कृष्णा राणा को पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास रोककर दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसका बैग लूट लिया था। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। पीड़ित की तहरीर पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कर धारा 309(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
🚔 एसएसपी ने अपनाया सख़्त रुख
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया और वारदात के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी की जिम्मेदारी एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी को सौंपी गई।
🧠 मैनुअल व डिजिटल पुलिसिंग का शानदार समन्वय
गठित पुलिस टीम ने सीआईयू की तकनीकी सहायता से घटनास्थल के आसपास सक्रियता बढ़ाई। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल इनपुट, संदिग्ध मार्गों की निगरानी और ग्राउंड जीरो पर लगातार रेकी के जरिए पुलिस ने बदमाशों के हुलिये और वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल की अहम जानकारी जुटाई।
🎯 मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी
दिनांक 04 जनवरी 2026 को नहर पटरी, तिरछा पुल के पास मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने सेल्समैन लूट की वारदात को स्वीकार किया। खुलासा हुआ कि घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल थाना सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई थी।
🕵️♂️ पेशेवर अपराधी, दर्जनों मुकदमे
पकड़े गए आरोपी लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं—
🔹 श्रवण गिरि के खिलाफ यूपी व उत्तराखंड में एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं और वह पूर्व में कई मामलों में वांछित रहा है।
🔹 प्रणव के खिलाफ भी हरिद्वार व देहरादून जनपदों में तीन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
👥 दो और साथी फरार
पूछताछ में इस लूट कांड में दो अन्य बदमाशों की संलिप्तता भी सामने आई है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
👮 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में थाना बहादराबाद पुलिस, सीआईयू हरिद्वार और फील्ड स्टाफ की भूमिका बेहद सराहनीय रही। आमजन के बीच हरिद्वार पुलिस की टॉप क्लास, प्रोफेशनल और एक्शन-ओरिएंटेड पुलिसिंग की जमकर तारीफ हो रही है।









