ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दे
जनपद हरिद्वार
Support to educate a child
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार , की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा जनपद स्तर पर बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध चलाया जा रहा है campaign
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड,महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान(भिक्षा नहीं शिक्षा दे) के सफल क्रियान्वयन हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल जी( आई.पी.एस) , हरिद्वार * के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती जूही मनराल जी* (नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति ) के पर्यवेक्षण मैं *प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट जी* के प्रभार में ।।।।।
आज दिनांक 29/3/2024 को हरिद्वार की ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दे” की टीम द्वारा अभियान के द्वितीय चरण में युद्ध स्तर पर चलाया प्रसार प्रचार कार्यक्रम।।।।।।।।।
इसी क्रम में आज मदरसा इरफान उल उलूम रामपुर रुड़की में जुमे की नमाज के बाद शहर से आए तमाम लोगों को ऑपरेशन मुक्ति टीम के कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार द्वारा उत्तराखंड पुलिस के अभियान ऑपरेशन मुक्ति जिसकी थीम है भिक्षा नहीं शिक्षा दे। अर्थात वे बच्चे जो भिक्षावृत्ति में लिप्त हैं उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है।
के संबंध में विस्तृत रूप से जागरुक किया गया।।।।।।
टीम द्वारा अभियान के संबंध में पैगाम देकर आम लोगों से अपील की गई कि इस मुहिम में सहयोग कर अभियान को सफल बनाने में उत्तराखंड पुलिस का सहयोग करे।।।
वहां पर सभी लोगों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की इस मुहिम का समर्थन कर काफी प्रशंशा की।।।
और मदरसे के मौलाना मोहम्मद मूसा जी द्वारा बताया कि शिक्षा ही हमे बुलंदियों को छुने की ताकत देती है।।
समर मंगलौरी ने कहा की शिक्षा समाज को गुमराही से बचाती है
नियाज़ अहमद ने इस मुहीम को समाज के लिए एक वरदान बताया
अन्य सभी लोगों द्वारा अभियान की काफ़ी तारीफ़ की गई।।।। ओर अभियान के प्रति अपनी विचाराधारा को भी रखा।।।।👆
ऑपरेशन मुक्ति टीम :-
1 si किरन गुसाईं
2 हेका0 राकेश कुमार
3 म0 हेका0 बिनिता सेमवाल
4 का0 मुकेश कुमार
5 का0 दीपक चन्द
6 मका0 सुल्ताना
7 मका0 सोनम
8 मका0 गीता
।।।।।।।।।।।।।।