खानपुर से विधायक उमेश कुमार के सोशल मीडिया पर भारत माता की जय को लेकर दिए बयान ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि विधायक उमेश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा की उनके बयान को एडिट किया गया ।उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की कुछ लोग उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं लोकसभा चुनाव में उनकी बढ़ती लोकप्रियता विरोधियों को रास नहीं आ रही है यह विरोधियों की सोची समझी एक बड़ी साजिश है जिसे बेनकाब किया जाएगा।
गौरतलब है की सोशल मीडिया पर उमेश कुमार द्वारा दिया गया एक बयान इस समय काफी चर्चाओं में है जिसमें उमेश कुमार कह रहे हैं की जो लोग हिंदुस्तान में रहकर भारत माता की जय नहीं बोल सकते उन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तूल पकड़ लिया है ।
इस बाबत विधायक उमेश कुमार ने कहा की उनके बयान को गलत तरीके से एडिट करके पेश किया गया है जबकि देश में रहने वाले लोगों का अपना विवेक है जिसकी मर्जी हो वह भारत माता की जय कहे जो नहीं कहना चाहता वह ना बोले इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उमेश कुमार ने कहा की भारत देश की गंगा जमनी तहजीब रही है इस देश के अलग अलग धर्मों के लोग आपस में बेहद भाईचारे और सौहार्द के साथ रहते हैं लेकिन कुछ राजनैतिक लोगों को यह गवारा नहीं हो रहा है यह बड़ा षड्यंत्र है भाजपा बौखला गई है जबकि कांग्रेस तीसरे और चौथे नंबर की लड़ाई लड़ रही है। उमेश कुमार ने कहा की कांग्रेस और भाजपा के पास कोई काम नहीं है बयान को काटो और चलादो।इस तरह के झूठे बयान पहले भी चलाए गए है उन सभी का एजेंडा एक ही है ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा सरकार की उपलब्धियों को बताना विधायक उमेश कुमार ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया।