फायर स्टेशन रुड़की को शुक्रवार शाम 17:06 बजे वाहन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल राजेंद्र नगर, कोतवाली गंगनगर क्षेत्र के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि एक स्कोडा कार में बोनट के अंदर अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी। आग तेजी से फैलने की आशंका थी और डीजल टैंक तक पहुंचने का खतरा बना हुआ था। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा की तत्परता, सूझबूझ और कुशल अग्निशमन कार्रवाई के चलते स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर एक्सटिंग्विशर व पानी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया और उसे आगे फैलने से रोक दिया गया।
फायर ब्रिगेड की समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। आग की चपेट में आने से कार का अगला हिस्सा, वायरिंग सहित कुछ अन्य सामान जल गया, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
कार स्वामी श्री नवीन पुत्र श्री रणजीत सिंह, निवासी राजेंद्र नगर, रुड़की स्वयं मौके पर मौजूद रहे। वहीं कोतवाली गंगनगर से नागरिक पुलिस के कांस्टेबल श्री प्रीतम चौहान भी घटनास्थल पर उपस्थित थे। कार स्वामी ने बताया कि वाहन वर्ष 2012 मॉडल स्कोडा, रजिस्ट्रेशन नंबर UK-08 Z-6336 है और बोनट में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
अग्निशमन कार्य पूर्ण होने के उपरांत घटना की जानकारी कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दी गई।
घटनास्थल पर गई फायर टीम:
लीडिंग फायरमैन – अतर सिंह राणा
चालक – नरेंद्र सिंह तोमर
फायरमैन – जगवीर सिंह
फायरमैन – सुनील कुमार बंदोलिया
स्थानीय नागरिकों और प्रशासन ने लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा व उनकी टीम की त्वरित और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है, जिनकी वजह से एक बड़ा नुकसान होने से बच गया।









