हरियाणा में पानीपत जैसे क्षेत्र में भी यदि ये हो रहा
है तो धिक्कार है… आर्य समाज में परंपरा है कि रविवार के दिन साप्ताहिक यज्ञ किया जाता है। भजन, प्रवचन किया जाता है।
ये सरपंच है ये वायरल विडियो में पुलिस की मौजूदगी में धरती पर गिरे एक बूढ़े आदमी पर गाली गलौज के साथ मुक्के और लात मार रहा है। ये शिष्टता है?
यज्ञ करते हुए मारपीट करना उचित है ?
आंतरिक कलहों में व्यस्त आर्य समाज के उच्च पदाधिकारियों की आंखें खुलेंगी या नहीं ये देखने वाली बात है।
इनका सही इलाज होना चाहिए।
आयुषी राणा डॉ. आयुषी राणा भारती









