रुड़की में महाराजा रणवीर सिंह रोहिला जी के नाम पर एक चौक के नाम करण हेतु दिया ज्ञापन

आज दिनांक 26 सितंबर2025को उत्तराखंड सरकार के सचिवालय देहरादून पहुंच कर, रुड़की के रोहिला क्षत्रिय समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने आपदा,प्रबंधन मंत्री श्री विनय रोहिला जी से औपचारिक भेंट की तथा रुड़की महानगर में किसी एक चौक अथवा गंगनहर पर किसी घाट,नगर में किसी सड़क, भवन अथवा मार्ग का नाम रोहिलखंड नरेश महाराजा रणवीर सिंह रोहिला जी के नाम पर किए जाने संबंधी एक ज्ञापन दिया।
क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा के आई टी सेल प्रभारी श्री प्रियांशु सिंह रोहिला ने ,महापौर, रूइकी,तथा नगरायुक्त रुड़की महानगर के लिए आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री जी आदेश हेतु संस्तुति पत्र प्राप्त किया,तथा मुख्य मंत्री श्री धामी जी की प्रति भी माननीय मंत्री जी ही सौंप दी।प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से श्री वीरेंद्र कुमार रोहिला सेवा निवृत अभियंता,श्री पुनीत सिंह रोहिला,संयोजक अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद रजिस्टर्ड संबद्ध अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, श्री पारस रोहिला,श्री प्रियांशु सिंह रोहिला उत्तराखंड प्रभारी आई टी सेल,आदि उपस्थित रहे*

                        







                
                
                
                
                