आज दिनांक 26 सितंबर सन 2025 को माननीय बाढ़ आपदा प्रबंधन नियंत्रण मंत्री श्री विनय रोहिल्ला जी को रुड़की शहर से हरिद्वार के बीच में एक चौक का प्रस्ताव भेजा गया जिसके लिए उन्होंने पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन को वह पत्र प्रेषित किया 
अखिल भारतीय रोहिल्ला राजपूत महासभा आईटी सेल उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रियांशु रोहिल्ला राजपूत ने उत्तर प्रदेश से समय सिंह पुंडीर जी से जो लेटर प्राप्त हुआ है उसके लिए देहरादून सचिवालय जाकर माननीय मंत्री विनय रोहिल्ला को यह लेटर सोपा इस पर राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला के साथ शिष्टाचार बैठक की एवं रुड़की शहर में एक चौराहे की मांग की 
इस पर विनय रोहिल्ला माननीय मंत्री जी ने तत्काल प्रभाव से नगर आयुक्त और महानगर निगम महापौर के नाम लेटर पर सिग्नेचर किया

                        







                
                
                
                