बड़ौत के कमल रुहेला ने पेरिस (फ्रांस) और इंग्लैंड में लहराया परचम, बड़ौत, बागपत और रुहेला समाज का नाम किया रोशन!बड़ौत के कमल रुहेला ने पेरिस (फ्रांस) और इंग्लैंड में लहराया परचम, बड़ौत, बागपत और रुहेला समाज का नाम किया रोशन
!

बड़ौत (बागपत): 8 अक्टूबर 2025
बड़ौत (बागपत) के आजाद नगर निवासी कमल रुहेला ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का लोहा मनवाकर पूरे क्षेत्र और रुहेला समाज का मान बढ़ाया है। वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES), देहरादून में पीएचडी शोधकर्ता के रूप में कार्यरत कमल रुहेला ने 6 और 7 अक्टूबर को पेरिस (फ्रांस) और इंग्लैंड में आयोजित प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपनी मौखिक प्रस्तुति दी।
कमल रुहेला ने ‘एडवांस्ड नैनोमैट्रियल एंड नैनोटेक्नोलॉजी’ और ‘कार्बन रूपांतरण एवं नैनो पदार्थ पर आधारित ऊर्जा अनुप्रयोग’ जैसे महत्वपूर्ण और समकालीन विषयों पर अपना शोध प्रस्तुत किया, जिसे अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय द्वारा अत्यधिक सराहा गया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके संस्थान, बल्कि बड़ौत, बागपत और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
कमल रुहेला, बड़ौत के आजाद नगर निवासी श्री विनोद रुहेला जी के सुपुत्र हैं। उनके दादाजी, श्री राजकुमार रुहेला, जनता वैदिक कॉलेज, बड़ौत में पूर्व लाइब्रेरियन इंचार्ज के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माजरा, जनपद बागपत के मूल निवासी हैं। कमल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया है कि छोटे शहरों में भी विश्वस्तरीय प्रतिभाएं मौजूद हैं।
इस शानदार अंतर्राष्ट्रीय सफलता के लिए, बड़ौत नगर और रुहेला समाज की ओर से कमल रुहेला को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई! हम उनके उज्जवल भविष्य और अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की कामना करते हैं।
रवि रुहेला
अध्यक्ष
अखिल भारतीय रुहेला क्षत्रिय विकाश परिषद शाखा बड़ौत जनपद बागपत उ0 प0
पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद बड़ौत
समस्त रुहेला समाज बड़ौत 🙏
बड़ौत (बागपत): 8 अक्टूबर 2025
बड़ौत (बागपत) के आजाद नगर निवासी कमल रुहेला ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का लोहा मनवाकर पूरे क्षेत्र और रुहेला समाज का मान बढ़ाया है। वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES), देहरादून में पीएचडी शोधकर्ता के रूप में कार्यरत कमल रुहेला ने 6 और 7 अक्टूबर को पेरिस (फ्रांस) और इंग्लैंड में आयोजित प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपनी मौखिक प्रस्तुति दी।
कमल रुहेला ने ‘एडवांस्ड नैनोमैट्रियल एंड नैनोटेक्नोलॉजी’ और ‘कार्बन रूपांतरण एवं नैनो पदार्थ पर आधारित ऊर्जा अनुप्रयोग’ जैसे महत्वपूर्ण और समकालीन विषयों पर अपना शोध प्रस्तुत किया, जिसे अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय द्वारा अत्यधिक सराहा गया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके संस्थान, बल्कि बड़ौत, बागपत और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
कमल रुहेला, बड़ौत के आजाद नगर निवासी श्री विनोद रुहेला जी के सुपुत्र हैं। उनके दादाजी, श्री राजकुमार रुहेला, जनता वैदिक कॉलेज, बड़ौत में पूर्व लाइब्रेरियन इंचार्ज के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माजरा, जनपद बागपत के मूल निवासी हैं। कमल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया है कि छोटे शहरों में भी विश्वस्तरीय प्रतिभाएं मौजूद हैं।
इस शानदार अंतर्राष्ट्रीय सफलता के लिए, बड़ौत नगर और रुहेला समाज की ओर से कमल रुहेला को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई! हम उनके उज्जवल भविष्य और अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की कामना करते हैं।
रवि रुहेला
अध्यक्ष
अखिल भारतीय रुहेला क्षत्रिय विकाश परिषद शाखा बड़ौत जनपद बागपत उ0 प0
पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद बड़ौत
समस्त रुहेला समाज बड़ौत 🙏









