रुड़की को एक नई सौगात — एनीमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर का शुभारंभ ।
हमारे रुड़की शहर में लंबे समय से स्ट्रे डॉग्स की बढ़ती संख्या एक प्रमुख समस्या रही है, जिसकी शिकायतें नागरिकों द्वारा बार-बार मेरे पास आती थीं।

आज उसी समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इब्राहिमपुर क्षेत्र में एनीमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर का शुभ उद्घाटन किया।
यह केंद्र न केवल शहर में आवारा डॉग्स की संख्या को नियंत्रित करने में सहायक होगा, बल्कि यहाँ पर सभी डॉग्स के लिए स्वच्छ वातावरण, उचित देखभाल, चिकित्सकीय सुविधा एवं आवश्यक पोषण की व्यवस्था भी की गई है, जिससे पशु प्रेमियों को भी पूर्ण संतोष रहेगा कि यह पहल मानवीय और करुणापूर्ण दृष्टिकोण के साथ की गई है।
नगर निगम रुड़की की यह व्यवस्था जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ पशु कल्याण और सह-अस्तित्व की भावना को भी सशक्त बनाएगी।
इस अवसर पर माननीय पार्षदगण, नगर आयुक्त श्री राकेश तिवारी जी, गुरुदेव रमेश सेमवाल जी, निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण,कर्मचारीगण, एवं अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
नगर निगम रुड़की शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और संवेदनशील बनाने के अपने संकल्प के साथ निरंतर कार्यरत है।









