रुड़की। आज सिविल लाइन्स स्थित भाजपा नेता गगन सरीन के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक सुरेश जैन, नगर निगम मेयर अनीता ललित अग्रवाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील त्यागी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और उसमें दिए गए संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री लगातार देश के नागरिकों को प्रेरित कर रहे हैं और समाज के हर वर्ग को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।
गगन सरीन ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें ऐसे सम्मानित जनप्रतिनिधियों और नेताओं के साथ प्रधानमंत्री जी का संदेश सुनने का अवसर प्राप्त हुआ।









