दिनांक-13.03.2024 को ग्राम पाडली गेंदा में लडाई झगडा होने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी इकबालपुर मय टीम के मौके पर पहुंचें जहां पर पैतृक संपत्ति को लेकर आपस में लडाई झगडा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे पार्टी प्रथम के *ताहिर पुत्र अली हसन* निवासी-ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेडा हरिद्वार व पार्टी द्वितीय के *तालिब पुत्र अली हसन* निवासी-उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया गया। किन्तु नही माने व मरने मारने पर उतारू हो गये। उपरोक्त प्रकरण में किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को अन्य कोई चारा न देख अन्तर्गत *धारा-151 सीआरपीसी* के तहत गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

                        







                
                
                
                
                
                