जनपद हरिद्वार में उत्तराखंड सहकारी समिति अधिनियम 2003 की धारा 29(3) के अंतर्गत प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में आज बहु. प्रा. कृषि ऋण सहकारी समिति पनियाला में भी नामांकन दाखिल किए गए।

पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पनियाला ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करते हुए कहा कि “पिछली बार अधिकारियों की मिलीभगत से हमारे समर्थकों के पर्चे निरस्त कर दिए गए थे।” उन्होंने आशंका जताई कि इस बार भी वैसी ही स्थिति न दोहराई जाए।

वहीं समाजसेवी दानिश गौड़ ने भी कहा कि “पिछले चुनावों में गड़बड़ी और गपलेबाजी से जनता का भरोसा टूटा था। इस बार यदि अधिकारी निष्पक्षता नहीं बरतते और किसी का परिचय जानबूझकर निरस्त किया गया, तो हम हाईकोर्ट की शरण लेने में देर नहीं करेंगे
गौरतलब है कि पनियाला, नन्हेड़ा आनंदपुर, दौलतपुर और भारापुर समेत कई समितियों में नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है, और इन चुनावों पर अब सबकी निगाहें टिक गई हैं।









