कोतवाली गंगनहर
एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 08.12.25 को कांस्टेबल 1570 अजय बिष्ट, कांस्टेबल 1321 प्रीतम के रवाना शुदा शांति व्यवस्था, देखरेख क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम के थाना क्षेत्र में रवाना थे । मुखबिर खास की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति विशाल उर्फ बल्ली पुत्र बबलू निवासी नई बस्ती रामनगर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को दौराने पूछताछ व जामा तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति से एक अदद चाकू बरामद हुआ, उपरोक्त व्यक्ति को चाकू रखने का कारण पूछा गया तो बताने में कासिर रहा। उक्त व्यक्ति को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए प्रीत विहार से अंडरपास रेलवे स्टेशन की तरफ अंडरपास के मुख्य द्वार से 20 मीटर आगे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*अभियोग का विवरण*
1- मुकदमा अपराध संख्या 614/25 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट बनाम विशाल उर्फ बल्ली
*नाम पता अभियुक्त*
1- विशाल उर्फ बल्ली पुत्र बबलू निवासी नई बस्ती रामनगर रुड़की कोतवाली गंगानगर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष।
*बरामद माल का विवरण*
1- एक अदद चाकू
*आपराधिक इतिहास*
१- मुकदमा अपराध संख्या- 229/22 धारा 8/21 NDPS ACT.
२- मुकदमा अपराध संख्या- 936/22 धारा 25/4 arms act.
३- मुकदमा अपराध संख्या- 672/24 धारा 25/4 arms act.
४- मुकदमा अपराध संख्या- 398/25 धारा 305A/317(2) BNS.
*पुलिस टीम का विवरण*
1- कांस्टेबल 1570 अजय बिष्ट
2- कांस्टेबल 1321 प्रीतम









