26 दिसंबर 2025 को मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज के प्रांगण में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखंड शासन, देहरादून के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं, प्रवक्तागण एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर इको-फ्रेंडली समिति की अध्यक्ष श्रीमती चित्रा एवं सुश्री साक्षी के नेतृत्व में छात्राओं ने पौधारोपण कर गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सुपुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए किया। उन्होंने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया।
प्राचार्या ने पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए छात्राओं को गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों के कर्मपथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में प्रवक्तागण डॉ. अनुपमा वर्मा, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. आयशा सहित श्रीमती नीरा, श्रीमती राधिका, श्रीमती वंदना, श्रीमती पारुल, श्रीमती रश्मि, श्रीमती जूही आदि उपस्थित रहीं। सभी ने इस आयोजन को प्रेरणास्पद बताते हुए छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। यह आयोजन देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।









