जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद के दो विकास खण्ड लक्सर एवं नरसान के न्याय पंचायतो में आयोजित किया गया बहुउद्वेशीय शिविर।
जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 1028 लोगों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित
*जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 958 लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से जारी किए गए प्रमाण पत्र*
*जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 1740 क्षेत्रीय जनता ने किया प्रतिभाग*
*जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई 83 शिकायतें*
*जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 53 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण*
*सयुंक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक सेठ की अध्यक्षता में विकासखंड नरसान की न्याय पंचायत लिब्बर हेड़ी के जूनियर हाईस्कूल में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया*
*उपजिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल की अध्यक्षता में विकास खंड लक्सर के न्याय पंचायत भिक्कमपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया*
*हरिद्वार 26 दिसम्बर, 2025*
सयुंक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक सेठ की अध्यक्षता में विकासखंड नरसान की न्याय पंचायत लिब्बर हेड़ी के जूनियर हाईस्कूल में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया*
सयुंक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक सेठ की अध्यक्षता में विकास खंड नरसान की न्याय पंचायत लिब्बर हेड़ी के जूनियर हाईस्कूल में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया ।”जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनों से 172 क्षेत्रीयवासियों को लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से 71 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किए गए,इस शिविर में 390 लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग ।
आयोजित शिविर ने क्षेत्रवासियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 22 समस्याएं दर्ज कराई गई,जिसमें भूमि विवाद,अतिक्रमण,जल भराव,आवास की मांग आदि समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें 10 समस्याओं का सयुंक्त मजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया,शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देशराज कर्णवाल, उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति (राज्यमंत्री स्तर) ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँचाना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
इस दौरान शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष रूडकी डॉ. मधु सिंह, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चौधरी, तहसीलदार विकास अवस्थी, गन्ना विकास समिति के चेयरमैन सुशील राठी, भाजपा नेता अनीस गौड़, जिला पंचायत सदस्य आजाद, ग्राम प्रधान शबनम, सीडीपीओ सोनू कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सुभाष सैनी, श्रम विभाग सहायक निदेशक अमित किशोर थपलियाल ,लेबर इंस्पेक्टर अनिल पुरोहित, सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
*उपजिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल की अध्यक्षता में विकासखंड लक्सर की न्याय पंचायत भिक्कमपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में“ जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया।
जिसमें 887 लोगों को विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र निर्गत किए गए तथा 856 लोगों विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस शिविर में 1350 लोगों ने प्रतिभाग किया।
बहुउद्देशीय शिविर में कुल 61 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 43 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल ने सभी संबंधित विभाग को क्षेत्रवसियो की समस्याओं का त्वरितता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मा० राज्य मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार सोभाराम प्रजापति,पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, जिला पचायत सदस्य, भिक्कमपुर जीतपुर अकित कुमार, ग्राम प्रधान फतवा बीरवती, ग्राम प्रधान भोगपुर संतोष, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी ,एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
-जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार–









