धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान
जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमार
तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 26 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान
*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*
*शहर से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ, सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*
हरिद्वार 13 जनवरी 2026
धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,स्वच्छ एव सुंदर बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में एक माह 26 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है,सफाई अभियान का धरातल पर असर दिखने लगा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए नव वर्ष के अवसर पर महा सफाई अभियान शुरू किया गया है,जिसमें सभी जनपदवासियों ओर धार्मिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों,जनप्रतिनिधियों,गैर स्वयंसेवी संगठनों इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई है तथा इस माह अभियान से जुड़ते हुए अपने घर आंगन एवं आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है,जिससे कि जनपद हरिद्वार को साफ ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाया जा सके।
*जनपद में आज चलाए गए सफाई अभियान का विवरण*
*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान*
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया कि आज बी एच ई एल द्वारा आज निकट खोखा मार्केट एवं ओल्ड पीएनबी बिल्डिंग सेक्टर ५ बी क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई का कार्य किया गया।
*नगर निगम द्वारा चलाया गया सफाई एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान*
उप नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि नगर निगम द्वारा आज प्रेमनगर पुल सर्विस रोड से आज अतिक्रमण हटाया गया साथ ही क्षेत्र Ufff सफाई अभियान चलाया गया।
*खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा अपने अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान*
खण्ड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर, प्रहलादपुर व गोरधनपुर क्षेत्रांतर्गत साफ़ सफाई का कार्य किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी रूड़की ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत अकबरपुर झोझा एवं लाठरदेवा शेख क्षेत्रांतर्गत सफाई का कार्य किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी नारसन ने अवगत कराया कि आज ग्राम पंचायत गोपालपुर, बुक्कपुर एवं राजपुर मुस्तफाबाद क्षेत्रांतर्गत साफ़ सफाई का कार्य किया गया।
*जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील*
*गांव- गांव, घर- घर यह संदेश पहुंचाना है।*
*जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सभी ने आना है।*









