रुड़की में गंग नहर किनारे वीर योद्धा, शौर्य और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक सम्राट शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर क्षत्रिय महासभा रुड़की द्वारा एक गरिमामय और विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी रहे। उनके साथ रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी, रुड़की की महापौर श्रीमती अनीता देवी अग्रवाल जी सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के अद्वितीय शौर्य, त्याग और मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि ऐसी ऐतिहासिक विभूतियों की प्रतिमाएं समाज को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने का कार्य करती हैं।प्रतिमा अनावरण के पश्चात सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी को पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति और गौरव के भाव के साथ हुआ।यह आयोजन न केवल इतिहास के प्रति सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता, स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना को भी सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।









