हरिद्वार। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 14 जनवरी 2026 को प्रातः 01:30 बजे उत्तराखण्ड के लिए आगामी 7 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी के अनुसार 15 जनवरी 2026 को जनपद हरिद्वार के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने के साथ ही शीतलहर की स्थिति बने रहने की प्रबल संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम की गंभीरता और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा पहले से जारी अवकाश तालिका के अनुरूप अहम निर्णय लिया गया है। विभाग के पत्र संख्या अकादमिक-07/11163-67/अवकाशतालिका/2025-26 एवं विविध-08/9943-47/अवकाशतालिका/2025-26 दिनांक 29 दिसंबर 2025 के तहत 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश तथा अवकाश घोषित है।
इसी क्रम में जनपद हरिद्वार के समस्त निजी विद्यालयों (नर्सरी से कक्षा-12 तक) एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में 15 जनवरी (शीतकालीन अवकाश) और अवकाश को शिक्षण कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि, विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित में विद्यालय प्रबंधन वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई संचालित कर सकते हैं।
प्रशासन ने सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि यदि कोई निजी विद्यालय या आंगनवाड़ी केंद्र आदेश की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर का
र्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की अपील है कि अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन मौसम की स्थिति को गंभीरता से लें और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें।









