
रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट की टीम ने किया दिल्ली जाकर रक्तदान रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट की टीम को बताया गया मरीज़ जय समतानी रुड़की के रहने वाले है दिल्ली नैशनल हार्ट इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल में एडमिट है जिनकी बायपास सर्जरी होनी है जिनको एबी पोजिटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत है देर रात में अनस गाज़ी ने टीम के साथियों से बात की और सुभा 3 बजे मोहम्मद अहबाब शाहपुर मोहम्मद शाहिद आजाद नगर जिनके ब्लड ग्रुप एबी पोजिटिव थे उनको लेकर दिल्ली के लिए निकल पड़े जहां पर नैशनल हार्ट इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल पहूंच कर मोहम्मद अहबाब ने रक्तदान किया और मानवता की मिसाल कायम की मोहम्मद शाहिद किसी कारण रक्तदान नही कर सके अनस गाज़ी की रक्तदान महादान इंसानियत की टीम शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है जिनके रक्तवीर साथी किसी भी अंजान मरीज के लिए रक्तदान करने दूर दूर तक अनेक शहरों में पहूंच जाते है अध्यक्ष अनस गाज़ी ने बताया रक्तदान महादान की टीम का मक़सद ख़ून की कमी से किसी की जान ना जाए