इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फैडरेशन नेपाल में आयोजित कराएगी अपनी 7वी इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता
सूरज रोहिल्ला । इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फैडरेशन 16 से 20 जून 2024 को नेपाल के पोखरा में अपनी 7वी इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित कराने जा रही है । फैडरेशन के जनरल सेक्रेटरी विमल कुमार ने बताया कि हमारी फैडरेशन इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फैडरेशन ने 29 अप्रैल से 1 मई 2024 को गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तरीय खेलों का आयोजन किया था जिसमें पूरे भारतवर्ष से अलग अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था । फैडरेशन से मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में जिन खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए थे अब वो खिलाड़ी 16 जून से 20 जून को नेपाल में आयोजित होने वाली 7वी इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । विमल कुमार ने बताया प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसमें हैंडबॉल, आर्चरी, पॉवर लिफ्टिंग, हॉकी, बैडमिंटन, खो खो, एथलेटिक्स, फुटबॉल, स्केटिंग, क्रिकेट, चेस, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, योगा, डांस, बाल हॉकी इत्यादि खेल शामिल हैं ।